Weather Update today: उत्तर भारत कोहरे में समाया AQI 490, दिल्ली-NCR में जानिए पाबंदियों पर 10 बड़े अपडेट
Advertisement
trendingNow12518882

Weather Update today: उत्तर भारत कोहरे में समाया AQI 490, दिल्ली-NCR में जानिए पाबंदियों पर 10 बड़े अपडेट

Air Pollution in Delhi: दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में प्रदूषण की वजह से खतरनाक धुंध की मोटी परत छाई है. सरकारी संस्थान 'सफर' के मुताबिक सुबह 5 दिल्ली का एक्यूआई (Current AQI) 482 दर्ज हुआ. अहमदाबाद में 128, बेंगलुरू 92, पुणे, चेन्नई 128, लखनऊ 247, हैदराबाद 120, जयपुर 189,  मुंबई 150, पटना 293, पुणे में 146 रिकॉर्ड हुआ.

 

Weather Update today: उत्तर भारत कोहरे में समाया AQI 490, दिल्ली-NCR में जानिए पाबंदियों पर 10 बड़े अपडेट

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है. दिल्ली में AQI हद से ज्यादा खराब स्तर पर पहुंच गया है. कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. तो किसी को आंखों में जलन की समस्या है. दिल्ली सरकार लोगों से अपील की है कि बिना काम घर से बाहर नहीं निकले. दिल्ली में जहरीली हवा को देखते हुए ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है. 

  1. दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते पॉल्यूशन पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. प्रदूषण की रोकथाम के लिए सुप्रीम कोर्ट सुना सकता है बड़ा फैसला. आतिशी सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज हालात की समीक्षा को लेकर बैठक करेंगे. 
  2. सोमवार को तड़के दिल्ली गैस चेंबर जैसी थी. घने कोहरे की चपेट में थी. सुबह 5 बजे न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस, ह्युमिडिटी 96% थी. हवा की रफ्तार 3.7 किलोमीटर प्रतिघंटा रही. हवा की गुणवत्ता 481 थी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक बीते रविवार की शाम 4 बजे AQI 417 के साथ दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में थी. 
  3. दिल्ली में GRAP-4 लागू है. इसके तहत दिल्ली में स्कूल बंद हो गए हैं. क्लासें ऑनलाइन चलेंगी. 10वीं और 12वीं के छात्रों को 'दमघोटू' हवा में स्कूल जाना पड़ेगा. ग्रेटर नोएडा में ग्रेप 3 के दौरान एक बिल्डर पर लगा 50 लाख रुपए का जुर्माना लगा है. बिल्डर पर मनमाने तरीके से कंस्ट्रक्शन का काम करने के आरोप में एक्शन हुआ. 
  4. दिल्ली में दफ्तरों के कामकाज को हाइब्रिड मोड में करने पर विचार हो रहा है. वर्क फ्रॉम होम पर चर्चा हो चुकी है. कंपनियों को भी वर्क फ्रॉम होम (WFH) मोड जाने के लिए कहा गया है. जरूरी सेवाओं को छोड़कर ट्रक और डीजल गाड़ियां दिल्ली में नहीं आएंगी.
  5. दिल्ली में रजिस्टर्ड BS-IV और डीजल से कम चलने वाले मध्यम माल वाहन और भारी माल वाहन पर भी पाबंदी लग चुकी है. सभी निर्माण गतिविधियां, हाईवे, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज जैसी परियोजनाओं का काम रुक गया है. 
  6. रविवार को दिल्ली के वायु प्रदूषण में वाहनों का योगदान 15.8% था. शनिवार को प्रदूषण की चौथाई वजह पराली जलाना थी. वहीं PM2.5 प्रदूषण की मुख्य वजह बना हुआ है, जिसके कण फेफड़ों में  जा सकते हैं, जिससे सेहत को खतरा है.
  7. बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली/एनसीआर में अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आई है.अगले 72 घंटों में जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान और पंजाब के तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट आने का अनुमान है.
  8. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत के क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, बिहार और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई वाले भाग में घने कोहरे की चादर छाई हुई है. हरियाणा के हिसार और पंजाब में अमृतसर और पटियाला समेत कई जिलों में कोहरे की वजह से जीरो विजिबिलिटी यानी शून्य दृश्यता दर्ज हुई. दिल्ली के सफदरजंग, पालम और भी अन्य जगहों में दृश्यता गिरकर 200 से 300 मी पहुंच गई. इससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है.
  9. आईएमडी ने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में भी कुछ पॉकेट के लिए मौसम विभाग ने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.
  10. 18 नवंबर की सुबह हरियाणा और चंडीगढ़ (UT) में घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी, इस तरह अगले 24 घंटों के दौरान घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. हरियाणा के भी कई शहरों में AQI 450 के पार पहुंच गया. खतरनाक प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों में 5वीं तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेस चलाने का फैसला किया है. 18 नवंबर की सुबह उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. उसके बाद के 24 घंटों में घना कोहरा छाए रहने की पूर्वानुमान है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news