Watch: जैसलमेर में BSF जवानों ने मनाई होली, उड़ाया गुलाल, जमकर किया डांस
Advertisement
trendingNow11600604

Watch: जैसलमेर में BSF जवानों ने मनाई होली, उड़ाया गुलाल, जमकर किया डांस

Holi 2023 Celebration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रंगों के त्योहार की बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप सभी के जीवन में हमेशा आनंद और उमंग का रंग बरसे.' उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों होली की शुभकामनाएं दीं. 

Watch: जैसलमेर में BSF जवानों ने मनाई होली, उड़ाया गुलाल, जमकर किया डांस

BSF Jawan Holi Celebration: देशभर में होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. होली के खुमार में देश के वीर जवान झूम उठे हैं. राजस्थान के जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों जोर-शोर से होली मनाई. जवानों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया. इस दौरान महिला जवानों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. सभी एक-दूसरे पर गुलाल उड़ाते और डांस करते नजर आए.

राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने होली की शुभकामनाएं देशवासियों को दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'उल्लास और उमंग के पर्व होली की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. स्नेह और भाईचारे का यह त्योहार हमारे विविधतापूर्ण समाज के जीवंत रंगों और सौहार्द का प्रतीक है. मेरी मंगल कामना है कि रंगों का यह महापर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि व नई ऊर्जा का संचार करे.'

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रंगों के त्योहार की बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप सभी के जीवन में हमेशा आनंद और उमंग का रंग बरसे.'

गोरखनाथ मंदिर में योगी आदित्यनाथ ने मनाई होली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में होली का त्योहार मनाया. इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘मैं सभी को होली की हार्दिक बधाई देता हूं, होली हमेशा इस बात की प्रेरणा देता है किसी प्रकार की घृणा, ईर्ष्या अपने मन में किसी के प्रति न रखें. इस त्योहार में न जाति भेद है न वर्ग भेद है. छोटे, बड़े, हर वर्ग के लोग इसके साथ जुड़ रहे हैं.’

केजरीवाल ने दी देशवासियों को होली की बधाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देशवासियों को होली के पर्व की शुभकानाएं देते हुए कहा, ‘रंगों का ये त्योहार आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और ढेर सारी ख़ुशियां लाए. समाज में हमारे आपसी भाईचारे की नींव और मज़बूत हो.‘

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news