National Science Day 2023: आज ही के दिन 1928 में भारतीय वैज्ञानिक और चिकित्सक सी.वी. रमन द्वारा `रमन प्रभाव` की खोज की गई थी . साल 1986 में नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन द्वारा भारत सरकार से 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में नामित करने के लिए कहा गया था, जिसके बाद साल 1986 में इसे स्वीकार कर लिया गया. साल 1987 में देश में पहली बार 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया.