संसद की कार्यवाही से सांसदों के भाषण से कुछ शब्दों, वाक्यों या कुछ हिस्सों को हटाने के प्रोसेस को एक्सपंक्शन (Expunction) कहा जाता है और यह कार्रवाई लोकसभा के प्रक्रिया और कार्य संचालन नियम 380 (Rule 380) के अंडर की जाती है. आज के वीडियो में चलिए जानते हैं कि Lok Sabha Rule 380 है क्या?