videoDetails1hindi
Taal Thok Ke : MCD चुनाव में फिर से BJP की होगी वापसी?
MCD चुनाव के लिए आज दिल्ली में वोटिंग हुई. मतदान के लिए पोलिंग बूथों के बाहर लोगों की कतारें देखने को मिलीं. दिल्ली के लोगों ने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. पिछले 15 साल से एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा है. इस बार के एमसीडी चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच करारी टक्कर बताई जा रही है. क्यों कि इस बार MCD चुनाव के बीच कई मुद्दे सुर्खियों में रहे. Taal Thok Ke में बड़ी बहस देखिए इसी मुद्दे पर दिल्ली सेंट्रल पार्क से.