महाराष्ट्र में वंदे मातरम पर बड़ी सियासी बहस शुरू हो गई है. इस सियासी घमासान के पीछे है महाराष्ट्र सरकार का अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया गया आदेश. जिसमें कहा गया है कि आज से सभी अधिकारी और कर्मचारी फोन पर अभिवादन करने से पहले बात करने से पहले हेलो की जगह वंदे मातरम बोलेंगे. क्योंकि हेलो पश्चिमी सभ्यता को दर्शाने वाला शब्द है जबकि वंदे मातरम में भारतीयता झलकती है.