दिल्ली की जामा मस्जिद से लेकर पश्चिम बंगाल तक नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर मुस्लिम समुदाय के लोग जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में पुलिस पर पत्थरबाजी की गई और बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की गई है. अब सवाल ये है कि किसके हुक्म पर आज देश भर में हुए प्रदर्शनों में पत्थरबाजी हुई?