videoDetails1hindi
Taal Thok Ke: अडानी पर 'पॉलिटिकल सेंसेक्स' HIGH
दुनिया के सबसे आमिर व्यक्ति की सूची में गौतम अडानी 4 महीने पहले दूसरे नंबर पर काबिज थे. लेकिन अब बीते कई दिनों से अडानी समूह के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है. संसद के दोनों में सदनों में आज विपक्ष ने अडानी मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है. विपक्ष ने इस पूरे मामले की JPC जांच कराने की मांग कर दी है. Taal Thok Ke शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.