videoDetails1hindi
Taal Thok Ke: अमेरिका को भी नहीं भरोसा पाकिस्तान पर, ये दुनिया के सामने नंगे हैं -आरती टिक्कू
पाकिस्तान ने कहा कि इस्लामाबाद और नई दिल्ली के बीच पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं हो रही है. विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने संसद के ऊपरी सदन सीनेट को बताया, ‘इस समय ऐसी कोई बात नहीं चल रही है.’ उन्होंने कहा कि अनौपचारिक कूटनीति तब सही होती जब इसके कुछ नतीजे निकलते.