videoDetails1hindi
Taal Thok Ke: 24 में चुनाव इसलिए जाति वाला 'तनाव' ?
श्रीरामचरितमानस का विवाद बिहार से शुरू हुआ था और यह उत्तर प्रदेश में आकर अटक गया है. सपा राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीरामचरितमानस को बैन करने की वकालत कर डाली है. जिसके बाद बीजेपी अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर हमलावर हो गई है. अब सवाल यह उठता है कि क्या 2024 के चुनावी रण में हिंदू डिवाइडिड प्लान चलेगा. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.