पाकिस्तान पिछले 75 सालों के अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रहा है. पाकिस्तान की जनता आटा-चावल-दाल के लिए एक दूसरे से झगड़ रही है. पाकिस्तान में महंगाई इस समय सातवें आसमान पर है. एक साल पहले 1 किलो दाल का दाम 150 रुपये था. अब उसी दाल का दाम 228 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. पाकिस्तान के कुछ लोगों ने मांग की है कि हमें पाकिस्तान में भी मोदी चाहिए.