महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ आज कांग्रेस ने सड़क से लेकर संसद तक विरोध किया. इस विरोध प्रदर्शन के बीच राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेस सांसदों को हिरासत में लिया गया. प्रोटेस्ट करने पहुंचे हरीश रावत इस बीच घायल हो गए. उन्होंने कहा कि अगर देश के लिए दो-चार हरीश रावत चले भी जाएं तो चिंता नहीं.