रांची में एक आदिवासी दिव्यांग से दरिंदगी की खबर ने समाज के भद्दे चेहरे पर तेज रोशनी डाल दी झारखंड पुलिस ने बीजेपी की निलंबित नेता सीमा पात्रा को आदिवासी घरेलू सहायिका सुनीता को प्रताड़ित करने के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया. सीमा पात्रा एक रिटायर्ड आईएएस की पत्नी हैं.