videoDetails1hindi
DNA: तुर्किए में भूकंप से तबाही के वीडियो आपको रुला देंगे
तुर्किए में सोमवार सुबह 7.8 की तीव्रता से भूकंप आया था. जिसके बाद अब कई इमारतें मलबे में तब्दील हो गई है. ये आपदा इस सदी के सबसे बड़ी त्रासदी में से एक बन गई है. तुर्किए में आए इस भूकंप की वजह से 5000 लोगों की मौत हो गई है.