INS Vagir को मिशन मेक इन इंडिया के तहत मुंबई में बनाया गया है. वर्ष 1973 में रूस ने भारतीय सेना को INS Vagir सौंप दिया था. जिसके बाद 3 दशकों तक इस पनडुब्बी का साथ भारतीय नौसेना को मिला था. आज 23 जनवरी को आज आईएनएस वागीर को नौसेना में शामिल कर दिया गया है. वागीर 400 मीटर गहराई में जाकर दुश्मन का पता लगाने में सक्षम है.