videoDetails1hindi
DNA: मीलों दूर से आई श्रीराम को समर्पित शिलाएं
अयोध्या में जल्द ही भक्तों को भव्य राम मंदिर के दर्शन करने का अवसर मिलने वाला है. नेपाल के जनकपुर से शालिग्राम शिलाएं अयोध्या पहुंच गईं है. यह शालिग्राम शिलाएं 6 करोड़ साल पुरानी बताई जा रही है. 51 वैदिक ब्राह्मणों ने शालिग्राम शिलाओं का पूजन कराया है.