DNA के जरिये हमारा मकसद समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव लाना होता है. क्योंकि हमारा मानना है कि जब समाज बदलेगा तो भारत बदलेगा. इसी सोच के साथ हमने 16 मई को DNA में 5 साल की एक बच्ची, रोली प्रजापति की कहानी दिखाई थी जो छोटी सी उम्र में इस दुनिया से चली गई लेकिन 5 लोगों को जीवनदान दे गई. अब इसका सकारात्मक असर भी दिखने लगा है. दिल्ली AIIMS में हर वर्ष औसतन 3 से 5 अंगदान ही होते थे लेकिन मई से लेकर अबतक 5 महीने में ही 12 अंगदान किये गये हैं और इसका श्रेय दिल्ली एम्स के डॉक्टर DNA को देते हैं.