उत्तराखंड के जोशीमठ में हफ्तों पहले आई दरारों में जोशीमठ समाता जा रहा है. बाजार, दुकान, सड़कों चारों ओर सन्नाटा पसर गया है. वर्षों पहले बनाए गए मकान,दुकान और होटलों को छोड़ने के लिए लोग विवश हो गए है. आज होटल 'मलारी इन' को गिराने का काम शुरू कर दिया गया है.