DNA में हमने आपको बताया था CHAT GPT नाम के AI टूल के बारे में, जहां श्रीराम, लक्ष्मण, भगवान श्रीकृष्ण पर जोक सुनाए जा रहे हैं. जबकी इसी AI टूल पर दूसरे धर्म जैसे इस्लाम, ईसाई, सिख धर्म के खिलाफ चुटकुले सुनाने की अपील पर, धार्मिक भावनाओं को आहत ना करने वाला ज्ञान बघारा जा रहा था. इस खबर के बाद जिसके बाद CHAT GPT को हिंदू धर्म के साथ भेदभाव करना बंद करना पड़ा.