श्रद्धा केस में तेजी से जांच की जा रही है और पुलिस के सामने 100 घंटे का चैलेंज है. ऐसा कहा जा रहा है कि शायद श्रद्धा मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा बाकी हो. आफताब अपने बयान में सबकुछ कबूल रहा है, लेकिन किसी ठोस सवाल के जवाब में उसका कहना है कि टाइम हो गया, अब कुछ याद नहीं है.