पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ज़ुल्फ़िक़ार अली भुट्टो ने एक समय में कहा था कि घास की रोटी खाएंगे, परमाणु बम जरूर बनाएंगे. पाकिस्तान ने परमाणु बम तो बना लिया, लेकिन अब उसके हालात घास की रोटी खाने जैसे हो गए है. पाकिस्तान अब परमाणु भी गंवाता दिख रहा है.