बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की सीबीआई समन को चुनौती वाली याचिका पर आज सुनवाई होगी। असल में तेजस्वी यादव ने दिल्ली हाईकोर्ट में सीबीआई के समन के खिलाफ याचिका दाखिल की थी जिसको लेकर आज सुनवाई की जाएगी। दलील रखते हुए तेजस्वी ने कहा कि वे पटना में रह रहे हैं तो सीबीआई दिल्ली में उन्हें समन क्यों जारी कर रही है। इसी सिसिले में आज सुनवाई होगी।