videoDetails1hindi
Bharatpur में सेना का लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, चरों तरफ फैला विमान का मालवा
राजस्थान के भरतपुर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है, सेना का विमान क्रैश हो गया है. विमान क्रैश होते ही चारो चरफ मलवा जम गया है. पिंगोरा रेलवे स्टेशन के निकट उच्चैन थाना इलाके के गांव चक नगला बीजा के पास सेना का विमान क्रैश होने की सूचना मिल रही है.