सरहद पर चीन और पाकिस्तान से मुकाबला करने के लिए आज राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना को स्वदेश निर्मित कई हथियार सौंपे हैं. इनमें एंटी पर्सनल लैंडमाइन, पैंगोंग झील में संचालन के लिए लैंडिंग इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल और कई ऐसे हथियार है जिसे अब तक भारत अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस से आयात करता था. इन हथियारों से लद्दाख से लेकर राजस्थान के बॉर्डर पर जवानों को निगरानी में सहायता मिलेगी.