अब्दुल कलाम का जन्म तमिलनाडु के रामेश्वरम के धनुषकोडी गांव में 15 अक्टूबर 1931 को हुआ.
कलाम बचपन में पायलट बनने का सपना देखते थे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह देश के वैज्ञानिक बने.
कलाम साहब छात्रों को हमेशा प्रेरित करते थे. वह उनको बड़े सपने देखने के लिए कहते थे.
वह बच्चों के लिए अंकल कलाम तो बड़ों के लिए कलाम साहब के नाम से जाने जाते.
साइंस की दुनिया में उनको मिसाइल मैन के नाम से जाना गया.
भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति थे उनको "जनता के राष्ट्रपति" के नाम से भी जाना जाता है.
पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम था.
उनको पद्म भूषण, पद्म विभूषण और भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
27 जुलाई 2015 को आईआईएम शिलांग में लेक्चर देते समय उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.