एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम क्या था? जीनियस ही बता पाएंगे

Shailjakant Mishra
Oct 22, 2024

जन्म

अब्दुल कलाम का जन्म तमिलनाडु के रामेश्वरम के धनुषकोडी गांव में 15 अक्टूबर 1931 को हुआ.

पायलट बनने का सपना

कलाम बचपन में पायलट बनने का सपना देखते थे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह देश के वैज्ञानिक बने.

प्रेरणा

कलाम साहब छात्रों को हमेशा प्रेरित करते थे. वह उनको बड़े सपने देखने के लिए कहते थे.

कलाम साहब

वह बच्चों के लिए अंकल कलाम तो बड़ों के लिए कलाम साहब के नाम से जाने जाते.

मिसाइल मैन

साइंस की दुनिया में उनको मिसाइल मैन के नाम से जाना गया.

11वें राष्ट्रपति

भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति थे उनको "जनता के राष्ट्रपति" के नाम से भी जाना जाता है.

क्या है पूरा नाम?

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम था.

मिले कई बड़े सम्मान

उनको पद्म भूषण, पद्म विभूषण और भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

2015 में निधन

27 जुलाई 2015 को आईआईएम शिलांग में लेक्चर देते समय उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

VIEW ALL

Read Next Story