दिवाली में शोरगुल से दूर अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए उत्तराखंड बेस्ट है. यहां कम बजट में आप सुकून भरे पल जी सकते हैं.
कई जगहों पर दिवाली के मौके पर तीन-चार दिनों की छुट्टियां होती हैं. ऐसे में देवभूमि उत्तराखंड को एक्सप्लोर करने के लिए ये समय काफी है. ये हैं खूबसूरत जगहें.
दिवाली वीकेंड के लिए ऋषिकेश एक बेहतरीन जगह है, जहां की खूबसूरती आपको विदेशी नजारों की याद दिलाएगी. आप जानकी झूला, मरीन ड्राइव, त्रिवेणी घाट पर गंगा के नजारे का आनंद ले सकते है.
ऋषिकेश एडवेंचर के लिए भी काफी फेमस है. यहां आप रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग, ट्रेकिंग, बॉडी सर्फिंग, क्लिफ जंपिंग, और रॉक क्लाइंबिंग जैसी कई गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं.
हरिद्वार गंगा नदी के तट पर स्थित एक और लोकप्रिय तीर्थ शहर है. ये मंदिरों, आश्रमों और हर की पौड़ी घाट के लिए जाना जाता है. जहां हर शाम गंगा आरती होती है. दिवाली पर इसे रोशनी और फूलों से सजाया जाता है.
हरिद्वार में गंगा स्नान करना एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान माना जाता है. मान्यता है कि गंगा नदी में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. हरिद्वार में कई घाट हैं.
ये अपने सुंदर नजारों, ठंडी जलवायु और वास्तुकला के लिए जाना जाता है. दिवाली के दौरान, इसे रोशनी और फूलों से सजाया जाता है, और पूरे शहर में विशेष कार्यक्रम और उत्सव आयोजित किए जाते हैं.
मसूरी में कई खूबसूरत दर्शनीय स्थल हैं, जिनमें कैंपटी फॉल्स, हैप्पी वैली, कैमल्स बैक रोड, गन हिल, मसूरी लेक, ज्वालाजी मंदिर और लक्ष्मण सिद्ध बाबा मंदिर शामिल हैं.
नैनीताल हिल स्टेशन अपनी खूबसूरत झीलों, सुंदर दृश्यों और पहाड़ों के लिए जाना जाता है. दिवाली के दौरान नैनीताल का नजारा देखने ही बनता है. एडवेंचर स्पोर्ट्स भी पर्यटकों को आकर्षित करता है.