दिवाली में घर जाने के लिए ज्यादातर लोगों ने ट्रेन टिकट बुक कर लिए हैं.
लेकिन त्योहार के चलते सभी को कंफर्म टिकट मिलना बेहद मुश्किल होता है.
ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि कौन सा टिकट सबसे पहले कंफर्म होता है.
बता दें कि टिकट की वेटिंग भी कई तरह की होती है.
किस वेटिंग में सीट कंफर्म में होने के ज्यादा चांस होते हैं, यह ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता.
आज हम आपको ऐसे ही वेटिंग लिस्ट के टिकट के बारे में बताएंगे. जिससे पता चलेगा कि टिकट कंफर्म के चांस कितने हैं.
इसमें यात्रियों को आधी बर्थ मिलती है. इसके कंफर्म होने के चांस अधिक होते हैं.
इसका मतलब है जनरल वेटिंग लिस्ट. इसके कंफर्म होने के चांस सबसे ज्यादा होते हैं.
ये छोटे स्टेशनों का बर्थकोटा होता है. इनके कंफर्म होने की संभावना भी सबसे ज्यादा रहती है.
लंबी दूरी की ट्रेन में दो स्टेशनों के बीच यात्रा करने पर PQWL वेटिंग आती है. इसके कंफर्म होने के चांस तब ही रहते हैं.जब उस एरिया का कोई टिकट कैंसिल करे.
ये वेटिंग की आखिरी लिस्ट होती है. पूल्ड कोटा होने पर इसे बनाया जाता है. इसमें टिकट कंफर्म होने के चांस न के बराबर होते हैं.