दिवाली पर वेटिंग टिकट क्या होगा कन्फर्म? ये गलती की तो भूल जाएं कंफर्म होना!

Shailjakant Mishra
Oct 22, 2024

दिवाली टिकट

दिवाली में घर जाने के लिए ज्यादातर लोगों ने ट्रेन टिकट बुक कर लिए हैं.

कंफर्म टिकट

लेकिन त्योहार के चलते सभी को कंफर्म टिकट मिलना बेहद मुश्किल होता है.

वेटिंग

ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि कौन सा टिकट सबसे पहले कंफर्म होता है.

कई तरह की वेटिंग

बता दें कि टिकट की वेटिंग भी कई तरह की होती है.

ज्यादातर नहीं जानते

किस वेटिंग में सीट कंफर्म में होने के ज्यादा चांस होते हैं, यह ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता.

आइए जानते हैं

आज हम आपको ऐसे ही वेटिंग लिस्ट के टिकट के बारे में बताएंगे. जिससे पता चलेगा कि टिकट कंफर्म के चांस कितने हैं.

RAC

इसमें यात्रियों को आधी बर्थ मिलती है. इसके कंफर्म होने के चांस अधिक होते हैं.

GNWL

इसका मतलब है जनरल वेटिंग लिस्ट. इसके कंफर्म होने के चांस सबसे ज्यादा होते हैं.

RLWL

ये छोटे स्टेशनों का बर्थकोटा होता है. इनके कंफर्म होने की संभावना भी सबसे ज्यादा रहती है.

PQWL

लंबी दूरी की ट्रेन में दो स्टेशनों के बीच यात्रा करने पर PQWL वेटिंग आती है. इसके कंफर्म होने के चांस तब ही रहते हैं.जब उस एरिया का कोई टिकट कैंसिल करे.

RQWL

ये वेटिंग की आखिरी लिस्ट होती है. पूल्ड कोटा होने पर इसे बनाया जाता है. इसमें टिकट कंफर्म होने के चांस न के बराबर होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story