ऑफिस दिवाली पार्टी के लिए खास हैं ये 8 साड़ियां लुक, लोगों की नजर आपसे नहीं हटेगी

Padma Shree Shubham
Oct 22, 2024

बॉर्डर सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी

बॉर्डर सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी अगर आप ऑफिस पार्टी में पहनें तो स्टाइलिश और सुंदर लुक आएगा.

सिंपल सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी

लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आप सिंपल सीक्वेंस वर्क साड़ी पहन सकती हैं.

रफल साड़ी

सीक्वेंस वर्क की साड़ी भी पार्टी में अच्छा लुक दे सकता है.

प्रिंटेड डिजाइन साड़ी

ऑम्ब्रे शेड साड़ी प्रिंटेड डिजाइन साड़ी भी ऑफिस में पहन सकती हैं. सुंदर लगेंगी.

प्रिंटेड डिजाइन वाली साड़ी

प्रिंटेड डिजाइन वाली साड़ी पहनने से आपका लुक पार्टी के लिए अच्छा होगा.

बॉर्डर डिजाइन वाली साड़ी

साड़ी के बॉर्डर पर अगर कुछ अलग तरह के डिजाइन बने हों तो क्या ही कहने. आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा.

वाइड लेग पैंट्स, ब्रॉलेट के साथ जैकेट

दिवाली के मौके पर कुछ इंडो-वेस्टर्न लुक चाहिए तो फ्लोरल या ब्रोकेड फैब्रिक वाला लाइड लेग पैंट चुनें. ये साड़ी से हटकर होगा और अच्छा सा लुक भी मिलेगा.

शरारा लुक

ऑफिस की दिवाली पार्टी में आप शरारा लुक भी कैरी कर सकती है.

सलवार सूट लुक

ऑफिस की दिवाली पार्टी में आप इस सलवार सूट लुक को भी कैरी कर सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story