बॉर्डर सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी अगर आप ऑफिस पार्टी में पहनें तो स्टाइलिश और सुंदर लुक आएगा.
लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आप सिंपल सीक्वेंस वर्क साड़ी पहन सकती हैं.
सीक्वेंस वर्क की साड़ी भी पार्टी में अच्छा लुक दे सकता है.
ऑम्ब्रे शेड साड़ी प्रिंटेड डिजाइन साड़ी भी ऑफिस में पहन सकती हैं. सुंदर लगेंगी.
प्रिंटेड डिजाइन वाली साड़ी पहनने से आपका लुक पार्टी के लिए अच्छा होगा.
साड़ी के बॉर्डर पर अगर कुछ अलग तरह के डिजाइन बने हों तो क्या ही कहने. आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा.
दिवाली के मौके पर कुछ इंडो-वेस्टर्न लुक चाहिए तो फ्लोरल या ब्रोकेड फैब्रिक वाला लाइड लेग पैंट चुनें. ये साड़ी से हटकर होगा और अच्छा सा लुक भी मिलेगा.
ऑफिस की दिवाली पार्टी में आप शरारा लुक भी कैरी कर सकती है.
ऑफिस की दिवाली पार्टी में आप इस सलवार सूट लुक को भी कैरी कर सकती हैं.