नोएडा सेक्टर-18 की अट्टा मार्केट दिवाली की शॉपिंग के लिए सही है. यहां आपको डिजाइनर कपड़े और बर्तन, चादर, सोफे के कवर जैसी चीजें मिल जाएंगी. डेकोरेशन की चीजें भी आसानी से मिल जाएंगी.
दिवाली की शॉपिंग के लिए ग्रेटर नोएडा की जगत फार्म मार्केट आपके लिए अच्छा होगा. कपड़े, नेकलेस और चप्पलों के बेहतरीन और ट्रेंडी डिजाइन आपको जरूर मिल जाएंगे.
दिवाली के समय यहां पर आपको दुकानों और स्ट्रीट पर घर सजाने की अच्छी चीजे सही दाम पर मिल जाएंगे.
इंदिरा मार्केट नोएडा सेक्टर-27 के पास है जहां पर दिवाली के सारे सामान मिल जाते हैं. ट्रेडिंग कपड़े, फुटवियर से लेकर दीवार सजाने के सामान कम से कम कीमत में यहां पर मिल जाती हैं.
इंदिरा मार्केट के मेन शॉपिंग एरिया में दिवाली के लिए अच्छी ड्रेसेस मिल जाएंगी. सूट से लेकर लहंगा बड़ी ही आसानी से और अच्छा दामों में मिस जाएंगी. स्टाइलिश लेस, गोटा और बटन के काम वाले डिजाइन भी मिल जागी.
नोएडा सेक्टर-29 के पास स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट दिवाली की शॉपिंग के लिए अच्छा है. कपड़े और घर का सामान के लिए चीजें किफायती दाम में यहां मिल सकती हैं.
ब्रह्मपुत्र मार्केट इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए काफी जाना जाता है. दिवाली के लाइट्स और लैंप जैसी चीजें यहां से आसानी से खरीद सकते हैं.
नोएडा हाट में खूबसूरत दीए से लेकर मिट्टी के सजावटी पॉट मिल जाएंगे. अच्छी रेंज में लाइट्स भी मिल जाएंगी.
घर को सजाने के लिए चादर से लेकर पर्दे, कुशन कवर, झूमर के साथ ही पेंटिंग्स, पॉट्स, खूबसूरत वास भी यहां आसानी से और अच्छी कीमत पर मिल जाएंगी.