क्या आपको पता है उत्तर प्रदेश में कारोबारी विकास की रफ्तार के मामले में कौन सा जिला टॉप पर है?
लखनऊ, नोएडा, कानपुर जैसे बड़े जिलों के नाम आपको सबसे पहले याद आते होंगे लेकिन ऐसा नहीं है.
बिजनेस की ग्रोथ में यूपी के छोटे जिलों ने बड़े शहरों को पीछे छोड़ दिया है.
अयोध्या में व्यापार की रफ्तार पिछले दो सालों में दोगुनी हुई है. जीएसटी कलेक्शन भी दोगुना हुआ है.
इसकी वजह प्रदेश सरकार के विकास के काम और भव्य राम मंदिर का निर्माण है. यहां देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
दो साल पहले की तुलना में जीएसटी कलेक्शन करीब 100 फीसदी और पिछले वर्ष की तुलना में 35 फीसदी बढ़ा है, जो यूपी में सबसे ज्यादा है.
व्यापार के मामले दूसरे नंबर पर इटावा है.तीसरे नंबर पर मुरादाबाद जिले का नाम है.
चौथे पर मेरठ, पांचवें पर लखनऊ द्वितीय और छठे पर गोरखपुर जोन ने स्थान प्राप्त किया है.
ग्रोथ के लिहाज से गाजियाबाद, कानपुर, गौतम बुद्ध नगर जैसे शहर काफी पीछे हैं.