बुरी नजर लगने के क्या लक्षण... जया किशोरी ने भक्तों को बताईं पांच बड़ी पहचान

Pooja Singh
Dec 04, 2024

जया किशोरी

जया किशोरी मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक वक्ता के रूप में मशहूर हैं. उनकी दुनियाभर में बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है.

वायरल वीडियो

मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी का आए दिन कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता ही रहता है. हाल में उनका एक और वीडियो सामने आया है.

बुरी नजर

वीडियो में मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने बताया है कि कैसे शरीर के कुछ लक्षणों के जरिए बुरी नजर का पता लगाया जा सकता है? आप भी जानिए

कमजोरी महसूस होना

जया किशोरी के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति पर बुरी नजर का साया है तो वह व्यक्ति बार-बार बीमार पड़ने लगता है. वह कोई काम करता है तो उसके बाद उसे थकान और कमजोरी महसूस होती है.

सिर दर्द महसूस होना

जया किशोरी के अनुसार, जिसपर बुरी नजर का साया होता है उसके सिर में तेज दर्द महसूस होगा. अगर वह व्यक्ति दवा भी ले लेता है तो भी उसे आराम नहीं मिलता.

घबराहट महसूस होना

जया किशोरी के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को हर समय घबराहट महसूस होती है तो उसे समझ लेना चाहिए कि उस पर बुरी आत्मा का साया है.

हमेशा डर लगना

जया किशोरी की मानें तो अगर किसी व्यक्ति को कहीं भी डर लगने लगता है चाहे वो उसका अपना घर ही क्यों न हो. उसे डर से मानसिक तनाव होने लगता है. बुरी नजर की वजह से ऐसा होता है.

ये भी है संकेत

जया किशोरी के मुताबिक, अगर किसी के साथ हमेशा अनहोनी होने लगती हैं. जिसे वो समझ नहीं पाता और उसे मिचली आने लगती है. ऐसे में व्यक्ति को समझ लेना चाहिए कि उस पर बुरी आत्मा का साया है.

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक/ लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story