दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले चरण का काम 15 मई तक पूरा हो जाएगा. यातायात के लिए दो महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है.

Zee News Desk
Mar 31, 2024

अक्षरधाम से बागपत

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले चरण का काम अंतिम दौर में पहुंच गया है अक्षरधाम से बागपत के खेकड़ा तक पहले हिस्से में 31 किलोमीटर लंबे दो पैकेज में बनाया जा रहा है.

90 फीसदी से अधिक कार्य

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के 90 फीसदी से अधिक कार्य हो चुका है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने मई के अंत तक तैयार करने का लक्ष्य रखा है.

15 मई तक पूरा

अधिकारियों के मुताबिक यातायात खुलने के लिए मध्य जून तक इंतजार करना पड़ सकता है. पहले चरण का काम 15 मई तक पूरा होने के बाद फिर ट्रायल रन एक सप्ताह तक चलेगा. इसके बाद सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री से मंजूरी मिलते ही यातायात शुरू हो जाएगा.

पूर्वी दिल्ली को मिलेगा आराम

एक्सप्रेसवे के पहले चरण के यातायात खुलने से पूर्वी दिल्ली के लोगों को बड़ा आराम मिलेगा. खासकर अक्षरधाम से गाजियाबाद के लोनी और बागपत के खेकड़ा तक पहुंचना आसान होगा.

ईस्टरन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे

दरअसल, पहले चरण का काम पूरा होने पर दिल्ली-मेरठ और ईस्टरन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे सीधे जुड़ जाएंगे, चूंकि देहरादून एक्सप्रेसवे अक्षरधाम में मेरठ एक्सप्रेसवे से शुरू हो रहा है. जो खेकड़ा में ईस्टर्न पेरिफेरल को जोड़ेगा.

जाम से काफी राहत

एक्सप्रेस के तैयार हो जाने से जाम से काफी राहत मिलेगी. इस समय देहारदून जाने के लिए दिल्ली-सहारनपुर मार्ग से जाना पड़ता है. इस सफर में छह से सात घंटे लगते हैं.

नवंबर तक वाहनों का आवगमन

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे माना जा रहा है कि नवंबर तक वाहनों का सीधे आवगमन देहरादून तक शुरू हो जाएगा.

30 हजार पैसेंजरपर कार

इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 30 हजार पैसेंजरपर कार यूनिट वाहनों का दबाव कम हो जाएगा. इसके बाद सोनीपत की तरफ से आने वाले माल वाहन भी सीधे एक्सप्रेसवे से दिल्ली आ सकेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story