Tulsi Summer Care: गर्मियों में इन उपायों से हरदम हरा-भरा रहेगा तुलसी का पौधा

Sumit Tiwari
Mar 31, 2024

तुलसी का पौधा

सनातन धर्म में हर घर में तुलसी का पौधा होना शुभ और पवित्र माना जाता है.

तेज धूप

गर्मी के मौसम में धूप इतनी तेज है कि इस वक्‍त पौधों के झुलसने की पूरी संभावना रहती है.

लक्ष्‍मी जी

कहते हैं कि तुलसी सूखने का अर्थ है कि आपके घर से लक्ष्‍मीजी रूठ गई हैं.

धूप से बचाने

तुलसी के पौधे को धूप से बचाने के लिए उस पर लाल रंग की चुनरी डाल दें.

हर दूसरे दिन

गर्मियों में तुलसी के पौधे को सूखने से बचाने के लिए हर दूसरे दिन पानी देना चाहिए

फलता-फूलता

तुलसी का पौधा ऐसे ही स्‍थान पर फलता-फूलता है जहां पर धूप आती हो. लेकिन धूप में भी पौधों में नमी रहना जरूरी है.

पत्तियां न तोड़ें

तुलसी की जो पत्तियां पुरानी हो चुकी हों या फिर सूख रही हों, उन्‍हें ही पूजा के लिए तोड़ें, पौधे के ऊपर की तरफ से पत्तियां न तोड़ें

गोबर की खाद

गर्मियों में हफ्ते भर के बाद या फिर 10 दिन के बाद तुलसी के पौधे में गोबर की खाद डालती रहनी चाहिए.

कच्चा दूध

गर्मियों में तुलसी के पौधे में बराबर नमी बनाए रखने के लिए थोड़ा कच्चा दूध भी डालना ताहिए.

VIEW ALL

Read Next Story