सनातन धर्म में हर घर में तुलसी का पौधा होना शुभ और पवित्र माना जाता है.
गर्मी के मौसम में धूप इतनी तेज है कि इस वक्त पौधों के झुलसने की पूरी संभावना रहती है.
कहते हैं कि तुलसी सूखने का अर्थ है कि आपके घर से लक्ष्मीजी रूठ गई हैं.
तुलसी के पौधे को धूप से बचाने के लिए उस पर लाल रंग की चुनरी डाल दें.
गर्मियों में तुलसी के पौधे को सूखने से बचाने के लिए हर दूसरे दिन पानी देना चाहिए
तुलसी का पौधा ऐसे ही स्थान पर फलता-फूलता है जहां पर धूप आती हो. लेकिन धूप में भी पौधों में नमी रहना जरूरी है.
तुलसी की जो पत्तियां पुरानी हो चुकी हों या फिर सूख रही हों, उन्हें ही पूजा के लिए तोड़ें, पौधे के ऊपर की तरफ से पत्तियां न तोड़ें
गर्मियों में हफ्ते भर के बाद या फिर 10 दिन के बाद तुलसी के पौधे में गोबर की खाद डालती रहनी चाहिए.
गर्मियों में तुलसी के पौधे में बराबर नमी बनाए रखने के लिए थोड़ा कच्चा दूध भी डालना ताहिए.