पीएम मोदी ने मेरठ से चुनावी शंखनाद कर दिया है. तीसरी दफा मोदी ने लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान क्रांतिकारियों की धरती से की है. इससे पहले दो बार पीएम मोदी मेरठ की धरती से ही चुनावी अभियान शुरू कर चुके हैं. तो आइये जानते हैं मेरठ से पीएम मोदी का खास रिश्ता.
रविवार यानी 31 मार्च को पीएम मोदी मेरठ पहुंचे. यहां करीब 10 साल बाद संयुक्त रैली की, जिसमें भाजपा और रालोद साथ नजर आए.
पीएम मोदी ने इससे पहले 2014 लोकसभा चुनाव में भी मेरठ से ही चुनावी रैली का आगाज किया था.
2014 में प्रचंड जीत के बाद 2019 के चुनाव में भी मेरठ की धरती से चुनावी बिगुल बजाया था.
अब एक बार फिर पीएम मोदी ने मेरठ से लोकसभा चुनाव की शुरुआत कर दी है.
अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि मेरठ से मेरा खास रिश्ता रहा है. यही वजह है कि तीसरी बार यहां से चुनाव प्रचार शुरू कर रहा हूं.
पीएम मोदी ने इसके पीछे का कारण भी बताया, उन्होंने कहा कि मेरठ क्रांतिकारियों की धरती है.
साथ ही यह वीर सपूतों की धरती रही है. यही वजह है कि तीसरी बार भी यहीं से चुनाव प्रचार शुरू किया है.
पीएम मोदी इसके बाद मुरादाबाद और सहारनपुर में दो और चुनावी रैलियां प्रस्तावित हैं.
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह तीन अप्रैल को जाटलैंड मुजफ्फरनगर से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी वाराणसी लोकसभा से चुनाव लड़ रहे हैं.