गुलाबी ठंड में छुट्टियां बिताने को परफेक्ट उत्तराखंड के ये हिल स्टेशन

Pooja Singh
Oct 22, 2024

शानदार अनुभव

गुलाबी ठंड में उत्तराखंड की वादियों में घूमने का अनुभव शानदार होता है. इस समय वहां की प्राकृतिक सुंदरता, शांत माहौल, हरे-भरे जंगल, और ऊंचे पहाड़ पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं.

ट्रिप प्लान

गुलाबी ठंड में आप भी घूमने का प्रोग्राम बना सकते हैं. इसमें न तो ज्यादा ठंड होती है और न ही ज्यादा गर्मी. ऐसे में आप इन खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं.

अल्मोड़ा

उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा अपने प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए फेमस है. यहां का नजारा बिल्कुल स्वर्ग जैसा दिखता है. डोलीडाना, वर्ल्ड लाइफ सेंचुरी समेत कई जगहों पर आप जा सकते हैं.

मसूरी

पहाड़ों की रानी मसूरी अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है. इस हिल स्टेशन में माल रोड, मालसी डियर पार्क, लाइब्रेरी, जॉर्ज एवरेस्ट और क्लाउड एंड जैसे स्थान घूमने के लिए मिलेंगे. बर्फबारी के दिनों में यहां काफी भीड़ रहती है.

नैनीताल

देवभूमि की सरोवर नगरी नैनीताल की अपनी अलग ही पहचान है. यहां स्थित रिक्शा स्टैंड से स्नो व्यू तक चलने वाला रोप-वे आकर्षण का केंद्र है. नैनी झील के अलावा आसपास की खूबसूरत पहाड़ियों पर घूमने का आनंद भी मिलेगा.

चंबा

टिहरी का एक छोटा सा क्षेत्र चंबा है. यहां आपको अच्छे होटल 1500 से लेकर 5 हजार रुपए तक में मिल सकते हैं. यहां भी बर्फबारी जनवरी-फरवरी महीने में होती है. जिसकी वजह से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.

औली

चमोली जिले में स्थित औली एक बुग्याल है. यहां चारों ओर आपको हिमालय की वादियां दिखेंगी. इसके साथ ही बर्फ की चादर ओढ़े चोटियां आपकी सारी थकान दूर कर देंगी.

कौसानी

कौसानी उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के बागेश्वर का एक छोटा सा इलाका है. कौसानी घूमने आने वाले सैलानियों को यहां की खूबसूरती काफी पसंद आती है. यहां सरकारी गेस्ट हाउस के अलावा अच्छे दामों में होटल और रिसॉर्ट मिल सकते हैं.

गुलाबी कांठा

उत्तरकाशी के गुलाबी कांठा में मखमली घास के मैदान हैं. गुलाबी कांठा का 14 किमी लंबा पैदल ट्रैक यमुनोत्री हाइवे पर हनुमानचट्टी से शुरू होता है. यहां पर्यटकों के ठहरने के लिए पारंपरिक छानियां मौजूद हैं.

VIEW ALL

Read Next Story