Shailjakant Mishra
Oct 22, 2024

अवध ओझा वीडियो

पढ़ाने और मोटिवेट के तरीके के लिए अवध ओझा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.

मोटिवेशन

मोटिवेशन के लिए भी ओझा सर के वीडियो को इंटरनेट पर लोग खूब देखते हैं.

ये चीजें करेगी परेशान

जिस चीज के पीछे जितना भागोगे, वो तुमको उतना ज्यादा परेशान करेगी.

मन पर काबू

मन केवल दो चीजों से काबू में आता है. या तो नशा से या ध्यान से.

क्यों करें पढाई

पढ़ाई नौकरी के लिए नहीं करिए, बल्कि इसलिए करिए कि दिमाग को जिंदा करना है.

कैसे हों सफल

दुनिया में सफल होना है तो उनके साथ रहो जो तुम्हारी हर कमी को दिखाएं.

कब चमकेंगे

लोग पीठ पीछे गाली दे रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपने चमकना शुरू कर दिया है.

बेइज्जती से न डरें

स्टूडेंट, भिखारी, इनकी इज्जत नहीं होती, इसलिए बेइज्जती से मत डरो.

ड्रीम न बताएं

अपने सपने के बारे में किसी को मत बताओ, क्या करना चाहते हैं यह साए तक को पता नहीं चलना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story