उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक प्रेस वार्ता की. इस प्रेस वार्ता में सीएम योगी ने 100 दिन में सरकार द्वारा हासिल की गईं उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने 100 दिन में 97 संकल्प पूरे किये. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी की दर गिरी है. 10 हजार नौकरियां दी गईं हैं. इस दौरान सीएम योगी ने विभिन्न क्षेत्रों में सरकार की उपलब्धियां गिराने के अलावा समाजवादी पार्टी को भी निशाने पर लिया.