Naseem Solanki Vs Dhiraj Chaddha: कानपुर के सीसामऊ से सपा विधायक नसीम सोलंकी और भाजपा नेता धीरज चड्ढा के बीच कथित गरमागरमी का एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें नसीम सोलंकी ने धीरज चड्ढा को पागल कहा है तो वहीं धीरज ने उन्हें जूता मारने की बात कही है. बता दें कि धीरज चड्ढा पहले भी विवादों में रह चुके हैं.