Pilibhit/Mohammad Tariq: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बिल्कुल फिल्मों की तरह एक कार पेट्रोल पंप पर रुकी. मशीन पर कोई पेट्रोल पंप कर्मी को न पाकर एक शख्स कार से निकला और पेट्रोल का नोजल लेकर खुद ही कार में रखे गैलन भरने लगा. लेकिन तभी पेट्रोल पंपकर्मी वहां पहुंच गया जिसके बाद कार सवार चोर पेट्रोल का नोजल खुला ही छोड़ मौके से भाग निकले. यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.