MonkeyPox Alert: दिल्ली में एक 31 वर्षीय व्यक्ति में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया, जिसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. रोगी को बुखार और त्वचा के घाव जैसे लक्षण शामिल हैं. ये व्यक्ति हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मनाली में हुई एक पार्टी में शामिल हुआ था. फिलहाल मरीज स्थिर है और ठीक हो रहा है. यह कहा जा रहा है कि संक्रमण वाले 98 फीसदी व्यक्ति समलैंगिक पुरुष थे, 75 प्रतिशत गोरे थे, और 41 फीसदी एचआईवी (HIV) संक्रमण था. बता दें कि मंकीपॉक्स वायरस, संक्रमित जानवरों से सीधा या अप्रत्यक्ष संपर्क के माध्यम से मनुष्यों में फैलता है. मानव-से-मानव संचरण संक्रामक त्वचा या घावों, आमने-सामने या त्वचा से त्वचा के संपर्क और श्वसन बूंदों के सीधे संपर्क के जरिए फैल सकता है. मरीज के कपड़े,बर्तन और बिस्तर को छूने से भी ये फैलता है..