Shamli Drug Inspector Nidhi Pandey Suspended: शामली में निरीक्षण के दौरान रिश्वत मांगने वाली महिला अधिकारी सस्पेंड कर दी गई है. निरीक्षण के दौरान कार्यवाही करने की धमकी देने व रिश्वत न देने पर जेल भेजने की धमकी देने की वीडियो वायरल हुआ. ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पांडे को विशेष सचिव के आदेश पर सस्पेंड किया गया है. तीन साल से शामली में तैनात होने के बाद से ही सुर्खियों में थी. महिला अधिकारी पर भष्ट्राचार के शुरू से ही से आरोप लगाते आये हैं. पहले भी कुछ मेडिकल स्टोर संचालक ने महिला अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.