Sambhal Mandir Pooja Video: कल प्रशासन द्वारा मुक्त कराए गए 46 वर्ष पुराने शिव और हनुमान मंदिर पर आज सुबह सूर्य की पहली किरण पड़ते ही मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज लहराया गया. दीपा सराय इलाके में स्थित इस ऐतिहासिक मंदिर को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया था. भगवा ध्वज लहराने के बाद मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना की तैयारियां शुरू हो गईं. अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं. जल्द ही विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा. गौरतलब है कि यह मंदिर लंबे समय से अवैध कब्जे में था. प्रशासन ने कल स्थानीय पुलिस की सहायता से कार्रवाई करते हुए इसे खाली कराया. इस ऐतिहासिक घटना से श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है, और मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है.