Bride-Groom Video: शादी के दिन एक दुल्हन का बार-बार 'बाबू-बाबू' चिल्लाना और दूल्हे का परेशान होकर दौड़ना इंटरनेट पर लोगों को खूब गुदगुदा रहा है. इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर सुजल ठकराल द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 4.89 करोड़ बार देखा जा चुका है. वीडियो में दुल्हन बार-बार 'बाबू' पुकारते हुए दूल्हे को बुलाती है और फिर उससे पूछती है, "मैं कैसी लग रही हूं?" बार-बार ऐसा होने पर दूल्हा गुस्सा होकर उसे थप्पड़ मार देता है. आखिर में मेकअप मैन और दूल्हा मिलकर दुल्हन को 'समझाते' हैं. लोग इस मजाकिया वीडियो पर खूब हंस रहे हैं. किसी ने इसे "लव मैरिज का नतीजा" बताया, तो किसी ने दुल्हन की सुंदरता की तुलना नागिन से कर दी. वीडियो ने सोशल मीडिया पर वायरल.