Rahul Gandhi on PM Modi: राहुल गांधी ने पीएम के आरक्षण वाले भाषण पर जवाब देते हुए कहा, "नरेंद्र मोदी OBC पैदा नहीं हुए थे. वो तेली जाती में पैदा हुए थे. उनकी जाति (Community) को भाजपा ने वर्ष 2000 में OBC में शामिल किया था. वो जनरल कास्ट में पैदा हुए थे. वो कभी देश में जातिगत जनगणना नहीं होने देंगे क्योंकि उनका जन्म OBC में नहीं हुआ था."