UP Loksabha Election 2024: यूपी में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर जातीय समीकरण को साधने में जुटे हैं. गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने गुर्जर वोटो को साधने के लिए डॉ. महेंद्र नागर को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने ठाकुर मतदाताओं को साधने के लिए राजेंद्र सोलंकी को मैदान में उतारा है. जबकि बीजेपी सवर्ण समाज के वोटों को हासिल करने में जुटी है. इस रिपोर्ट में देखिए गौतमबुद्ध नगर में इस बार कौन बाजी मार रहा है?