Lakhimpur kheri CCTV Video: लखीमपुर खीरी के खमरिया थाना इलाके में युवक की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला और दो पुरुष एक युवक को लात-घूसों और लाठी-डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. बताया जा रहा है युवक ने अपनी प्रेमिका से शादी कर थी. इस शादी से लड़की के परिजन नाखुश थे. लड़की पक्ष द्वारा किए गए हमले के बाद युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक युवक का नाम लवकुश बताया जा रहा है. मृतक के भाई द्वारा दर्ज कराई गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो लोगों की तलाश अभी जारी है.