Bijnor News: गूगल मैप ने एक बार फिर से धोखा दिया है. गुजरात के पालनपुर से जिम कॉर्बेट पार्क घूमने जा रहे परिवार की कार गूगल मैप के गलत लोकेशन की वजह से भटक गई. कार मंगलवार दोपहर दो बजे नगीना में मोहल्ला मझलेटा बाजार में पहुंच गई और जल निगम द्वारा खोदी गई संकीर्ण सड़क में फंस गई. गाड़ी में तीन महिलाओं सहित तीन लोग थे सवार. घंटे भर परिवार परेशान रहा. नगर के अजहर हसनैन नामक व्यक्ति ने गाड़ी को नगर के जाम से निकल वाकर हाइवे पर ले जाकर छोड़ा.मामला नगीना के बाजार मझलेटा का हैं.