Gonda Video: गोंडा जिले के नवाबगंज क्षेत्र में तुलसीपुर माझा के गणेशपुर चौराहे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. स्कूली बच्चों से भरे ऑटो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार 15 वर्षीय मोहन पासवान की जान चली गई. हादसे के बाद स्थानीय लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने सीपीआर देकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन वह बच नहीं सका. हादसे में मोहन का बड़ा भाई राम नारायण भी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ऑटो चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. हेलमेट न पहनना हादसे की गंभीरता बढ़ाने का कारण बना. मृतक मोहन तीन भाइयों में सबसे छोटा था और परिवार का आर्थिक सहारा था.