WATCH: पटना के राजा घाट पर स्नान करने के दौरान दो युवकों की हाथ अचानक किसी चीज से टकराई. जब युवकों ने उस वस्तु पर गौर किया तो वो भी चौंक गए. एक बड़ा सा पत्थर पानी में तैर रहा था. जब उसको बाहर निकाला गया तो पत्थर देख लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. दरअसल, उस तैरते हुए पत्थर पर राम लिखा हुआ था. यह देखते ही लोगों ने इसे प्रभु श्रीराम मान पूजा-अर्चना करने लगे. घाट पर पूजा करने के बाद इसे बस्ती के पुराने विशाल पीपल के पेड़ के नीचे रख दिया गया. बस्ती के लोगों ने कहा कि भगवान कण-कण में हैं और तैरते हुए हमारे घर आएं हैं. इसलिए अब इस स्थान पर मंदिर का निर्माण किया जाएगा.