Dry Eyes syndrome: इंडियन जर्नल ऑफ ऑप्थेल्मोलॉजी की 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत के 32% लोग ड्राई आईज से पीड़ित थे. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्थेल्मोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. श्रीकांत केलकर के मुताबिक, कोरोना के पहले 3% बच्चे ड्राई आई के शिकार थे, लेकिन कोरोना के बाद 67% बच्चों में ड्राई आइस नाम की समस्या आ चुकी है. सीधे तरीके से कहें तो मसला ये है कि एक रिपोर्ट में ये बात निकल कर सामने आई की देश की अच्छी खासी आबादी ड्राई आइस नाम की एक बीमारी से जूझ रही है. अब ये बिमारी क्या है, कैसे हो रही और इससे कैसे बचा जासकता है. जानक्वेरी के आज के इस अंक में इसी बात पर चर्चा होगी....